हैदराबाद :आईएमडी के डीजीएम डॉ. मृत्युंजय महापात्रा (Dr. Mrityunjay Mohapatra, DGM of IMD) ने कहा कि हमने मछुआरों को 2 दिसंबर से समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा किसानों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी कटी हुई खड़ी फसलों को सुरक्षित कर लें वरना इससे काफी नुकसान होगा.
उप महाप्रबंधक, आईएमडी महापात्रा ने कहा कि 4 दिसंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर, 5 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में और 5 व 6 दिसंबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा देखी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अंडमान सागर के ऊपर आज 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. यह 3 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर की सुबह तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पहुंच जाएगा. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति 90-110 किमी प्रति घंटे होगी.