दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: आज थमेगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, रैलियों को संबोधित करेंगे शाह और ममता - पश्चिम बंगाल के चौथे चरण का चुनाव प्रचार

चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं.

west bengal election 2021
आज थमेगा पश्चिम बंगाल के चौथे चरण का चुनाव प्रचार

By

Published : Apr 8, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:18 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार में सभी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में जुटे हैं.

आज गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर चार रोड शो करेंगे तो वहीं, सीएम ममता बनर्जी भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी. बता दें, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी. ये चुनाव पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में फैले 44 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे हैं.

कई बड़े नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

चौथा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं, बीजेपी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा जाए तो वहीं, टीएमसी से अकेले ममता बनर्जी विपक्षी पार्टी के नेताओं से लोहा ले रही हैं. मोर्चा की और से कांग्रेस और वाम दल के कई नेता चुनावी मैदान में उतरकर लोगों को लुभाने में जुटे हुए हैं.

तीसरे चरण में हुई थी 77.68 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में भी छिटपुट हिंसा के बीच मंगलवार को जमकर वोटिंग हुई. सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप किए. लेकिन वोटरों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई. शाम 7 बजकर 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 77.68% वोटिंग दर्ज की गई थी.

पढ़ें:ममता को नोटिस जारी करने पर टीएमसी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

कब-कब है चुनाव

बता दें, राज्य में कुल आठ चरणों में वोटिंग होने हैं. तीन चरणों का वोटिंग खत्म हो चुका है. चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details