दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल बनेगा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य: सीएम ममता बनर्जी - संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार

पश्चिम बंगाल में उत्कर्ष बंगाल कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि निकट भविष्य में बंगाल दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य (Bengal will become best in world) के तौर पर जाना जाएगा. पूरी दुनिया में दुर्गा पूजा सिर्फ बंगाल में ही सर्वश्रेष्ट है, इसलिए बंगाल एक बार फिर सांस्कृति पर्यटन स्थन बन जाएगा. इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Sep 12, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 5:40 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हाल के दिनों में राज्य को मिली पहचान के बारे में कहा कि राज्य निकट भविष्य में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य (Bengal will become best in world) बन जाएगा. ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्कर्ष बंगाल कार्यक्रम के दौरान नेताजी इंडोर स्टेडियम मंच से यह बात कही. उन्होंने कहा कि कन्याश्री को यूनाइटेड नेशन द्वारा सम्मानित किया गया है. पूरी दुनिया में दुर्गा पूजा सिर्फ बंगाल में ही सबसे बेहतरीन है. इसलिए बंगाल एक बार फिर सांस्कृतिक पर्यटन स्थल बन जाएगा.

आपको बता दें कि है कि बंगाल को सांस्कृतिक पर्यटन के केंद्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. साल 2023 में बर्लिन में पश्चिम बंगाल को 'बेस्ट डेस्टिनेशन फॉर कल्चर अवार्ड' भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात की इच्छा जाहिर की है कि वे खुद जर्मनी जाना चाहती हैं और इस पुरस्कार को लेना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने बड़े गर्व से कहा कि मैं स्वयं यह पुरस्कार लेना चाहती हूं, क्योंकि यह एक गर्व का विषय है.

पढ़ें:ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला, श्रृंगार गौरी पूजा मामला सुनवाई योग्य

आगे उन्होंने कहा कि बंगाल को संयुक्त राष्ट्र द्वारा कन्याश्री के लिए सम्मानित किया गया है. यूनेस्को ने बंगाल को दुर्गा पूजा के पहचाना है. बंगाल एक बार फिर से दुनिया में सबसे बेहतर बनकर सामने आएगा. अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार रोजगार उत्पन्न नहीं करना चाहती है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार पूरे देश में एजेंसी राज चला रही है और विकास का कोई काम नहीं कर रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे को बेच दिया, एसएआईएल को बेच दिया, कोयले को भी बेच दिया है.... अगर सब कुछ बिक गया तो हमारे बच्चे क्या करेंगे? हम यहां पर उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं और उन्हें बाहर से नौकरी के लिए कॉल आ रहे है. ममता बनर्जी ने सवाल करते हुए कहा कि ये हो गया है देश का हाल.. हम उद्योग लगाने के पक्ष में हैं. लेकिन उद्योग बाहर क्यों जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में 40 प्रतिशत तक गरीबी कम हुई है.

Last Updated : Sep 12, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details