शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल): विश्व भारती विश्वविद्यालय में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों और आंदोलनकारी छात्रों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की खबर है. आरोप है कि पुलिस के सामने छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच यह मारपीट हुई. करीब 21 दिनों के बाद कुलपति विद्युत चक्रवर्ती मंगलवार को भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों से घिरे घर से निकले. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
छात्रों के एक समूह ने कुलपति को घेर लिया और सोमनाथ सू नाम के एक छात्र को प्रवेश नहीं देने और कई छात्रों को शोध पत्र जमा नहीं करने देने के आरोप में नारेबाजी शुरू कर दी. घटना को लेकर छात्रों ने कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को केंद्रीय कार्यालय में ताला लगाकर विरोध जताया. उसके बाद उन्हें दफ्तर से जाने की इजाजत मिल गई थी, लेकिन पिछले 21 दिनों से वे एक तरह से नजरबंद ही थे. कुलपति ने मंगलवार को बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्डों के साथ केंद्रीय कार्यालय जाने का प्रयास किया.