दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य की सीमा के भीतर कोयला चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि कोयले की चोरी को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. जोशी ने गुरुवार को यहां कहा, 'कोयले सहित सभी खनिज संसाधनों की चोरी रोकने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए. सीआईएसएफ बलों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन यहां प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.'
जोशी ने आगे कहा, 'मैंने पश्चिम बंगाल सरकार को नहीं बल्कि सभी राज्यों की सरकार को कहा है कि राज्यों को चोरी रोकनी है. मैं इस बारे में कोई राजनीतिक बहस नहीं चाहता. हालांकि, चोरी रोकना राज्य का मामला है.' केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी बुधवार को ईसीएल की खदान का निरीक्षण करने और खदान के लिए भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने दुर्गापुर आए.
जोशी बुधवार शाम 4:10 बजे दिल्ली से विमान से अंडाल हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से सीधे दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री गेस्ट हाउस गए. रात वहीं बिताने के बाद गुरुवार सुबह खदानों का दौरा करने के लिए रवाना होने से पहले मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए. केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि इस दौरे का मकसद खदान का निरीक्षण करने के अलावा कोयला खदान की भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना है.