कोलकात्ता :देश में एक तरफ कोरोना हर दिन हजारों जिंदगियों को लील रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'यास' कहर बरपा रहा है. पश्चिम बंगाल में यास के तांडव ने कई परिवारों को बेघर कर दिया. पीड़ित परिवारों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया, जहां उन्हें रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा रही, लेकिन इन सबके बीच कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को कसूरवार ठहराया है.
दरअसल, एक वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. इन वायरल स्क्रीनशॉट के जरिये तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. टीएमसी ने दावा किया है कि ये व्हाट्सएप चैट पुरुलिया के भाजपा समूह का है, जिसमें पार्टी के स्थानीय सांसद से लेकर जिलाध्यक्ष तक सभी उस ग्रुप में है. टीएमसी का आरोप है कि वायरल व्हाट्सएप चैट से जुड़े सभी भाजपा नेता 'यास' राहत शिविरों में कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश रच रहे हैं.
पढ़ें-केंद्र ने प. बंगाल के मुख्य सचिव की सेवाएं मांगी, दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश
टीएमसी के मुताबिक, व्हाट्सएप चैट में भाजपा नेता विद्यासागर चक्रवर्ती ने लिखा है कि अधिक से अधिक लोगों को स्कूलों (राहत शिवरों) में लाना अच्छा होगा. सबको बताओ की, सबको घर मिलेगा. जितने अधिक लोग एक साथ रहें उतना (संक्रमण फैलने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी) अच्छा है. इसकी सूचना हर क्षेत्र को दें. इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी.
जवाब में सांसद ज्योतिर्मोयदा ने कहा, आप मुझे बताएं. मैं केंद्र सरकार को मीडिया को देने के लिए कहूंगा. हमें अपने कार्यकर्ताओं को बताना होगा (ताकि) और तस्वीरें, वीडियो कैप्चर किए जाएं.