दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

omicron : पश्चिम बंगाल ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कीं - पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन (Omicron in West Bengal) के 11 मामले सामने आ चुके हैं. खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन जनवरी से ब्रिटेन, जोखिम वाले देशों से सीधी उड़ानें निलंबित कर दी हैं.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 30, 2021, 9:03 PM IST

कोलकाता : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (omicron variant) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह ब्रिटेन और 'ज्यादा जोखिम' वाले देशों (high-risk countries) से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को तीन जनवरी से निलंबित कर रही है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण राज्य के गृह सचिव बी पी गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के फैसले के बारे में सूचित किया. पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के अब तक 11 मामले आए हैं.

पत्र में कहा गया है, 'विश्व स्तर पर और देश में भी ओमीक्रोन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से और अगले आदेश तक तीन जनवरी 2022 से ब्रिटेन से कोलकाता के लिए सभी सीधी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है.'

पढ़ें- वयस्कों की तुलना में 2-18 वर्ष के बच्चों में Covaxin ने बेहतर एंटीबॉडी प्रतिक्रिया दिखाई: भारत बायोटेक

गृह सचिव गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है, 'केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्णित जोखिम वाले देशों से उड़ानों को राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जारी किए गए किसी भी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को वापस ले लिया गया है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details