दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: एसटीएफ ने केएलओ आतंकवादी मलखान सिंह को किया गिरफ्तार - केएलओ आतंकवादी मलखान सिंह

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कामतापुर मुक्ति संगठन (Kamtapur Liberation Organisation) के पूर्व आतंकवादी मलखान सिंह को गिरफ्तार (STF arrested KLO terrorist) कर लिया है.

केएलओ आतंकवादी मलखान सिंह
केएलओ आतंकवादी मलखान सिंह

By

Published : Oct 20, 2022, 7:16 PM IST

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): कामतापुर मुक्ति संगठन (Kamtapur Liberation Organisation) के पूर्व आतंकवादी मलखान सिंह को बुधवार रात गुवाहाटी जाते समय सिलीगुड़ी में गिरफ्तार (STF arrested KLO terrorist) किया गया. माना जा रहा है कि सिंह एक नया उग्रवादी नेटवर्क बनाने के लिए अन्य उग्रवादी संगठनों के प्रमुखों से मिलने के लिए वहां जा रहा था.

मलखान को राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) के जवानों ने गिरफ्तार किया. गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. उसे पूछताछ के लिए कोलकाता के भबानी भवन लाए जाने की संभावना है. राज्य पुलिस की एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पूर्व केएलओ (KLO) आतंकवादी मालदा-सिलीगुड़ी सीमा के पास कुछ जगहों पर पाया जा सकता है.

एसटीएफ के जवानों ने अपने नेटवर्क को मजबूत कर निगरानी शुरू कर दी. सूत्रों ने यह भी बताया कि मलखान सिंह को एसटीएफ के जवानों ने बुधवार आधी रात के करीब खारीबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद मलखान के पास से कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए. इसके अलावा उसके पास से कई मोबाइल फोन और मोबाइल सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.

पढ़ें:दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मामला: मुंबई ब्लास्ट केस में गवाही पर विचार करने की याचिका को सेशन कोर्ट ने दी मंजूरी

पता चला है कि मलखान सिंह राज्य में कुछ उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. मलखान सिंह गुवाहाटी में अन्य केएलओ उग्रवादियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ गुप्त बैठक करने के लिए गुवाहाटी के रास्ते में मालदा और सिलीगुड़ी से गुजर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details