कोलकाता (पश्चिम बंगाल): कामतापुर मुक्ति संगठन (Kamtapur Liberation Organisation) के पूर्व आतंकवादी मलखान सिंह को बुधवार रात गुवाहाटी जाते समय सिलीगुड़ी में गिरफ्तार (STF arrested KLO terrorist) किया गया. माना जा रहा है कि सिंह एक नया उग्रवादी नेटवर्क बनाने के लिए अन्य उग्रवादी संगठनों के प्रमुखों से मिलने के लिए वहां जा रहा था.
मलखान को राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) के जवानों ने गिरफ्तार किया. गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. उसे पूछताछ के लिए कोलकाता के भबानी भवन लाए जाने की संभावना है. राज्य पुलिस की एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पूर्व केएलओ (KLO) आतंकवादी मालदा-सिलीगुड़ी सीमा के पास कुछ जगहों पर पाया जा सकता है.