कोलकाता : पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई ने गांगुली को अपने कार्यालय बुलाया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कल्याणमय गांगुली का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एसएससी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व एसएससी कमेटी के सदस्य कल्याणमय गांगुली को गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. कल्याणमय गांगुली लंबे समय तक माध्यिमक शिक्षा पर्षद के चैयरमैन और शिक्षामंत्री के बहुत ही करीबी थे. सीबीआई ने गांगुली को इस दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वे दोपहर करीब 12 बजे अपने अधिवक्ता के साथ सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. उनसे छह घंटे पूछताछ की गई.