दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

W. Bengal SSC scam : सीबीआई ने दिल्ली, कोलकाता में 6 स्थानों पर छापे मारे - CBI raid in Delhi and Kolkata

सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के छह परिसरों पर छापेमारी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के छह परिसरों पर छापेमारी की. सीबीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोप है कि शिक्षकों की नियुक्ति में उम्मीदवारों के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, इससे कंपनी की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है.

बता दें कि सीबीआई ने 18 मई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी पुत्री अंकिता अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी. अदालत ने राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एक स्कूल में मंत्री की पुत्री की शिक्षिका के रूप में कथित तौर पर अवैध नियुक्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 15, 2022, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details