नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के छह परिसरों पर छापेमारी की. सीबीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोप है कि शिक्षकों की नियुक्ति में उम्मीदवारों के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, इससे कंपनी की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है.
W. Bengal SSC scam : सीबीआई ने दिल्ली, कोलकाता में 6 स्थानों पर छापे मारे - CBI raid in Delhi and Kolkata
सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के छह परिसरों पर छापेमारी की.
Etv Bharat
बता दें कि सीबीआई ने 18 मई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी पुत्री अंकिता अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी. अदालत ने राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एक स्कूल में मंत्री की पुत्री की शिक्षिका के रूप में कथित तौर पर अवैध नियुक्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Sep 15, 2022, 8:15 PM IST