कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चार युवकों ने एक दिव्यांग लड़के से दुर्व्यवहार करने के साथ उसकी बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. पहले दिव्यांग लड़के को युवकों ने बीच सड़क पर उसे परेशान करने लगे और जब उसने युवकों से रहम की भीख मांगी तो उन्होंने उसे डांस करने को कहा. जब दिव्यांग ने उनका विरोध किया तो पलटकर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. यह घटना टॉलीगंज थाना क्षेत्र के चेतला सेंट्रल पार्क इलाके की है. इस घटना में पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक, दिव्यांग लड़का चेतला सेंट्रल पार्क के पास एक समारोह में हिस्सा लेने गया था. तभी चार युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे परेशान करने लगे. दिव्यांग लड़के ने जाने देने की भीख मांगी तो युवकों ने उसे डांस करने को कहा. पुलिस के मुताबिक, दिव्यांग लड़के ने युवकों का विरोध किया और पुलिस में इसकी शिकायत करने की धमकी दी. तभी चारों युवकों ने तैश में आकर उसे सड़क पर धक्का दे मारा और उसकी पिटाई की. काफी देर बाद जब स्थानीय लोगों ने दिव्यांग लड़के को उनके चंगूल से बचाने की कोशिश की, तब युवक मौके से भाग निकले. इसके बाद इलाके के लोगों ने दिव्यांग लड़के को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं. उसे इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था. घर जाकर इस पूरी घटना के बारे में उसने परिवार को बताया, जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ टॉलीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी.