दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : युवकों ने दिव्यांग की लाचारी का उड़ाया मजाक, फिर की पिटाई, अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी - कोलकाता पुलिस

कोलकाता के चेतला सेंट्रल पार्क इलाके में कुछ युवकों ने एक दिव्यांग की लाचारी का मजाक उड़ाया, उसे बीच सड़क पर डांस करने को कहा. जब उसने युवकों का विरोध किया तब दिव्यांग उन्होंने पिटाई कर दी. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 12:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चार युवकों ने एक दिव्यांग लड़के से दुर्व्यवहार करने के साथ उसकी बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. पहले दिव्यांग लड़के को युवकों ने बीच सड़क पर उसे परेशान करने लगे और जब उसने युवकों से रहम की भीख मांगी तो उन्होंने उसे डांस करने को कहा. जब दिव्यांग ने उनका विरोध किया तो पलटकर युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. यह घटना टॉलीगंज थाना क्षेत्र के चेतला सेंट्रल पार्क इलाके की है. इस घटना में पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

जानकारी के मुताबिक, दिव्यांग लड़का चेतला सेंट्रल पार्क के पास एक समारोह में हिस्सा लेने गया था. तभी चार युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे परेशान करने लगे. दिव्यांग लड़के ने जाने देने की भीख मांगी तो युवकों ने उसे डांस करने को कहा. पुलिस के मुताबिक, दिव्यांग लड़के ने युवकों का विरोध किया और पुलिस में इसकी शिकायत करने की धमकी दी. तभी चारों युवकों ने तैश में आकर उसे सड़क पर धक्का दे मारा और उसकी पिटाई की. काफी देर बाद जब स्थानीय लोगों ने दिव्यांग लड़के को उनके चंगूल से बचाने की कोशिश की, तब युवक मौके से भाग निकले. इसके बाद इलाके के लोगों ने दिव्यांग लड़के को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं. उसे इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था. घर जाकर इस पूरी घटना के बारे में उसने परिवार को बताया, जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ टॉलीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी.

शिकायत पाने के बाद पुलिस ने जांच तो शुरू की, लेकिन संदेह के आधार पर भी न किसी की गिरफ्तारी और न पूछताछ की है. कोलकाता पुलिस डीसी (साउथ) प्रियब्रत रॉय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने इनकार कर दिया. दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार से भी संपर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला. टॉलीगंज पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे उस क्षेत्र के अलग-अलग दुकानों और उस घटनास्थल से जुड़े सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रहे हैं. पता चला है कि प्रताड़ित दिव्यांग चेतला का रहने वाला है. उसके परिजनों ने शिकायत की कि पिछले एक महीने से उस इलाके के कुछ युवा काफी दिनों से उसका रास्ता रोककर उसे परेशान कर रहे थे.

पढ़ें :Bengal News : बीजेपी पोलिंग एजेंट का आरोप, 'टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर जबरन पेशाब पिलाया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details