दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Violence in Howrah : हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है. शोभायात्रा पर कांच की बोतल फेंके जाने के बाद कुछ वाहनों में आगजनी हुई. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला (Violence in Howrah).

Ruckus in Howrah
हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा

By

Published : Mar 30, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:17 PM IST

देखिए वीडियो

कोलकाता : पिछले साल की रामनवमी हिंसा की घटना इस साल भी लगभग दोहराई गई. गुरुवार की शाम को हावड़ा के संध्या बाजार के पास अंजनी पुत्र सेना के रामनवमी जुलूस पर एक बार फिर बम से हमला किया गया. आरोप है कि जुलूस जब संध्या बाजार पहुंचा तो जुलूस पर बीयर की बोतलें और कांच की बोतलें फेंकी गईं.

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 10-15 लोग घायल हो गए. घटना को लेकर अंजनी पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आग लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया. मार्च के आयोजकों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका डंडों से पीछा किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. उनका आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण जुलूस पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

पिछले साल की तरह इस साल भी हावड़ा के शिबपुर में रामनवमी के जुलूस पर पूरे इलाके में हिंसक रूप देखने को मिला. कई लोगों के सिर फूट गए, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और पूरी रामनवमी का जुलूस इस हिंसा की भेंट चढ़ गया.

अंजनी पुत्र सेना के संस्थापक सचिव सुरेंद्र बाबा ने शिकायत की कि प्रशासन की सुविधा के लिए गुरुवार को अंजनी पुत्र सेना, विश्व हिंदू परिषद और 42 संगठनों ने मिलकर यह जुलूस निकाला.

शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति के लिए पुलिस प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया गया था. हालांकि पिछले साल की तरह इस बार भी जुलूस पर संध्या बाजार इलाके में घुसने के बाद ही हमला किया गया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो रमजान और ईद में भी जुलूसों पर रोक लगा दी जाएगी.

एक कार्यकर्ता ने कहा, 'पुलिस और प्रशासन हमारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.' कार्यकर्ता ने सवाल किया कि यदि हिन्दू शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे तो हमलावरों को क्या समस्या थी.

गौरतलब हो कि पिछले साल भी अंजनी पुत्र सेना और विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दौरान इसी संध्या बाजार इलाके में ईंट और कांच की बोतलें फेंकी गई थीं. राजनीतिक हलकों को लगता है कि इस घटना से राज्य की राजनीति और गर्मा जाएगी.

ममता ने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने शहर में एक प्रदर्शन में अपने 30 घंटे के विस्तारित धरने का समापन करते हुए कहा, 'मैंने बार-बार कहा है कि रामनवमी की किसी भी शोभायात्रा को नहीं रोका जाएगा. मैंने इस संबंध में पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए थे. जहां एक समुदाय अन्नपूर्णा पूजा मना रहा है, वहीं दूसरा रमजान के दौरान रोजा रख रहा है.'

बनर्जी ने कहा, 'आज की हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं दंगाइयों का समर्थन नहीं करती और उन्हें देश का दुश्मन मानती हूं. भाजपा ने हमेशा हावड़ा को निशाने पर रखा है. उनके निशाने पर पार्क सर्कस और इस्लामपुर हैं. सभी को अपने मोहल्लों में सतर्क रहना चाहिए.'

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने कहा, 'हिंसा के लिए मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन जिम्मेदार हैं.'

पढ़ें- Stone Pelting in gujarat : वडोदरा में राम नवमी जुलूस पर पथराव, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

Last Updated : Mar 30, 2023, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details