दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal : बंगाल में फिर हिंसा, हुगली में भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान पथराव-आगजनी - पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा में तनाव

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा की घटना सामने आई है. हुगली में भाजपा की शोभायात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई (Ruckus and stone pelting). भाजपा ने कहा, उसके विधायक समेत कई लोग घायल हुए हैं.

Ruckus and stone pelting
हुगली में भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान बवाल

By

Published : Apr 2, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 10:37 PM IST

रिषड़ा (पश्चिम बंगाल) :पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिषड़ा में रविवार की शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष हो गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

शोभायात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर यह घटना हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि महेश में लोग शोभायात्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर पथराव हुआ. चंदननगर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संघर्ष शाम करीब सवा छह बजे शुरू हुआ.

आईपीएस अधिकारी ने कहा, 'शोभायात्रा अपने पारंपरिक मार्ग से जा रही थी, तभी एक समूह ने उन पर पथराव कर दिया. हमने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए.' उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है. एक अधिकारी ने बताया कि फिर से संघर्ष भड़कने से रोकने के लिए फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

वहीं, घोष ने कहा कि भाजपा के पुरसुराह से विधायक बिमान घोष पथराव में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने दावा किया, 'शोभायात्रा में कई महिलाएं और बच्चे भगवा झंडे लेकर चल रहे थे. अचानक, सड़क के एक ओर से उन पर पथराव किया गया. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मुझे और कुछ अन्य नेताओं को बचा कर वहां से निकाल लिया गया.' उन्होंने आरोप लगाया, 'कुछ देर तक मूक दर्शक बने रहने के बाद पुलिस ने अंतत: उन उपद्रवियों को खदेड़ दिया.'

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया है कि रामनवमी के दो दिन बाद शोभायात्रा निकालने की जरूरत क्या थी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉयप्रकाश मजूमदार ने कहा, 'वे लोग रमजान के पाक महीने में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर क्यों अड़े हुए हैं? रामनवमी की शोभायात्रा दो दिन बाद क्यों निकाली गई? भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल में दंगे कराना चाहती है.'

उन्होंने कहा कि कुछ संवेदनशील इलाकों में धार्मिक शोभायात्रा निकालकर भाजपा दिक्कतें पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे हालात पैदा कर रही है जिनमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा सके. मजूमदार ने दावा किया कि शोभायात्रा में शामिल लोग हथियार लिए हुए थे, जिससे लोगों में डर फैल गया.

हावड़ा में सामान्य हो रहे हालात :इससे पहले रामनवमी के जुलूस के दौरान गुरुवार को हावड़ा जिले में हिंसा हुई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हावड़ा के शिबपुर और काजीपारा इलाके में जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़पें हुईं, वहां जनजीवन सामान्य हो रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद रविवार को बाजार खुले रहे और सड़कों पर वाहन चलते रहे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों ने क्षेत्र में वर्चस्व के लिए रूट मार्च किया, जबकि राज्य सीआईडी ​​​​अधिकारियों ने गुरुवार की तोड़फोड़ की जांच जारी रखी.

उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद क्षेत्र में और उसके आसपास इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को रद्द करने का निर्णय लिया जाएगा. हालात सामान्य हैं और पिछले 24 घंटों में कानून व्यवस्था की चिंता की कोई घटना नहीं हुई. हालांकि, हम प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रखेंगे और इंटरनेट सेवा निलंबन हटाने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की तैनाती जारी रहेगी. आईपीएस अधिकारी ने कहा, हम कोई जोखिम नहीं लेंगे.

हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कारों में आग लगा दी गई थी. इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार दोपहर पथराव किया गया, जिसके बाद इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि रामनवमी पर एक जुलूस के दौरान हावड़ा के काजीपारा इलाके में हुई हिंसा के पीछे भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन हैं.

भाजपा ने बनर्जी के आरोपों का खंडन किया और इसके बजाय मामले की एनआईए जांच की मांग की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात की और स्थिति का जायजा लिया था. शाह ने इस सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात की थी.

पढ़ें- Ram Navami Violence : हावड़ा में अभी भी तनाव, कई इलाकों में धारा 144 लागू

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 2, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details