कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में पिछले साल अप्रैल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा पर एक स्थिति रिपोर्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय को सौंप दी है.
सीबीआई ने कहा कि राज्य पुलिस ने उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ के निर्देशानुसार उसे चुनाव बाद हिंसा से संबंधित 64 मामले भेजे थे, जिसने एजेंसी को हत्या, बलात्कार और बलात्कार का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों की जांच का निर्देश दिया था जबकि चुनाव बाद हिंसा से संबंधित अन्य मामलों की जांच विशेष दल को दी गई थी. इस एसआईटी में पश्चिम बंगाल काडर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.
सीबीआई ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को सौंपी गई स्थिति रिपोर्ट में कहा है कि राज्य पुलिस द्वारा उसे भेजे गए 64 मामलों में से 39 कथित अपराधों की जांच सीबीआई कर रही है जबकि चार मामले प्रक्रियाधीन हैं.
जांच एजेंसी ने कहा कि 21 मामलों को उनकी अपराध प्रकृति के आधार पर वापस राज्य पुलिस को भेजा गया है क्योंकि 19 अगस्त 2021 को पीठ ने सीबीआई को केवल चुनाव हिंसा बाद हुई हत्या, बलात्कार और बलात्कार के प्रयास जैसे अपराधों किी जांच की निर्देश दिए थे.
सीबीआई ने कहा कि स्थिति रिपोर्ट सौंपे जाने के समय एजेंसी ने कथित चुनाव बाद हिंसा के संबंध में 50 नियमित मामले दर्ज किए हैं और एक मामले में शुरुआती जांच जारी है.