मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर कॉलेज की छात्रा की निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र की कथित तौर पर उसके एकतरफा प्रेमी द्वारा सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार थर्ड ईयर की छात्रा की सोमवार को उसके पूर्व प्रेमी ने कॉलेज मेस के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही राज्य की राजनीत गरमा गयी है. इस घटना दु:ख व्यक्त करने के बजाय भाजपा नेता से ट्वीट करके सीएम से इस्तीफे की मांग की है तो वहीं टीएमसी ने दावा किया कि आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है
मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सबरी राज कुमार ने मीडिया को बताया, "बरहामपुर कॉलेज, मुर्शिदाबाद के बॉटनी ऑनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा पर अज्ञात हमलावर ने कॉलेज मेस के बाहर (सोमवार को) शाम करीब 6.30 बजे धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने छात्रा को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. चार घंटे से भी कम समय में, पुलिस ने आरोपी को एक मिनी ट्रक से पकड़ लिया, जिसमें वह जंगीपुर थाना क्षेत्र के शमशेरगंज में छिपा था. बंगाल पुलिस ने ट्वीट किया, "1 आरोपी, 3 जिला पुलिस, 4 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर नाकेबंदी करके एक आरोपी को पकड़ लिया. मालदा, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद पुलिस ने एक महिला से मारपीट के मामले में आरोपी को पकड़ने में बेहतर कोर्डिनेशन किया."
इस हत्या के बाद से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दलों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. विपक्ष नें राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने निंदा की. साथ ही कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के साथ हथियारों की आसान पहुंच राज्य में अराजकता की ओर ले जाती है.