कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में करीब 900 से अधिक बूथों पर पुनर्मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह मतगणना की स्थिति का जायजा लेंगे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को कहा कि वह स्थिति पर पूरी नजर बनाये रखेंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी.
गुंडों और कानून तोड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा :उन्होंने कहा कि खासतौर से मतगणना के दौरान जो लोग भी हिंसा करेंगे उनके ऊपर देखते ही कार्रवाई करने के आदेश दे दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सभी अधिकारी सख्ती से पेश आएंगे. गुंडों और कानून तोड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से नियंत्रण कक्ष के उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो राजनीतिक नियंत्रण में काम करेंगे.