सिलीगुड़ी: भोजन करते समय एक महिला के गले में 3 सेंटीमीटर लंबा लोहे का तार फंस गया. शुरुआत में उसे इसकी जानकारी नहीं हुई, लेकिन जल्द ही महिला को इससे परेशानी होने लगी. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो, उन्होंने महिला की भोजन नली में लोहे का तार फंसा हुआ पाया. जांच के बाद नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी की और गले में फंसा तार बाहर निकाला.
नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, इस महिला का नाम अकलामी खातून है, जो उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली है. बीती 14 अगस्त को, अकलामी खातून भोजन कर रही थी. इस दौरान उन्होंने तीन सेंटीमीटर लंबा लोहे के तार निगल लिया, जो उसकी भोजन नली में फंस गया. इसके बाद वह बीमार पड़ गई. पहले तो सभी को लगा कि उसके गले में हड्डी फंस गयी है.