दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal News: कोलकाता में गैस सिलेंडर विस्फोट में हुआ विस्फोट, हादसे में 21 लोग घायल - एलपीजी सिलेंडर

कोलकाता के गार्डन रीच बाजार इलाके में गुरुवार देर शाम हुए सिलेंडर विस्फोट में करीब 22 लोग घायल हो गए. घायलों को लहूलुहान हालत में एसएसकेएम अस्पताल व कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि घायलों में एक नाबालिग भी है. इलाके में अचानक एक सिलेंडर फटने से विस्फोट हो गया, जिससे दो अतिरिक्त गैस सिलेंडरों में आग लग गई.

explosion in gas cylinder explosion
गैस सिलेंडर विस्फोट में हुआ विस्फोट

By

Published : Apr 20, 2023, 10:57 PM IST

कोलकाता: कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में गुरुवार शाम एक मकान में एलपीजी सिलेंडर फटने से दो नाबालिगों सहित कुल 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोट शाम करीब छह बजे हुआ जब घर में लोग खाना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि बिछलीघाट रोड पर एक मकान के भूतल पर गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लग गई. विस्फोट में दो नाबालिगों समेत 22 लोग घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि घटना में 22 लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गैस रिसाव के कारण आग लगी. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके के निवासियों ने तुरंत अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया. घटनास्थल से गुजर रहा मोहम्मद फैजल नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.

सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हालांकि, विस्फोट के कारण इलाके की कई अस्थायी दुकानों में आग लग गई, जिससे वहां खड़े कई लोग झुलस गए. दमकल कर्मियों ने युद्ध स्तर पर आग पर काबू पाया और सामग्री को हटाकर कई लोगों को बचाया. उनमें से ज्यादातर को जलने की वजह से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. एसएसकेएम अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सभी का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है.

पढ़ें:Terrorist Attack on Army Vehicle: पुंछ-जम्मू एनएच पर सेना के वाहन पर आतंकी हमला, ग्रेनेड से लगी आग, पांच जवान शहीद

इलाकाई लोगों का कहना है कि इलाका काफी घना था और कई लोग घायल हुए थे. धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही इलाकाई लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था. दमकल विभाग के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह पर आग लगने से सबसे पहले गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के सूत्रों ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर जांच की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details