झाड़ग्राम: सामूहिक बलात्कार और फिर हत्या की शिकार लड़की के परिवार को पुलिस अधीक्षक की त्वरित जांच की बदौलत बिना देर किए न्याय मिल गया. झाड़ग्राम की एक विशेष POCSO अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार, हत्या और लापता होने के मामले में दो युवकों को फांसी देने का फैसला सुनाया है. फांसी की सजा पाने वाले दोनों दोषियों के नाम फागुन मांडी उर्फ पूई और रवीन्द्र राउत उर्फ भाकू हैं.
ये दोनों नयाग्राम थाने के बाबूरामपतरा गांव के रहने वाले हैं. इस निर्मम वारदात में पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या और शव चोरी समेत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. बता दें कि 4 नवंबर 2021 को झाड़ग्राम में एक पांच साल की बच्ची लापता हो गई थी. बच्ची के पिता ने अगले दिन यानी 5 नवंबर को नयाग्राम पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले नाबालिग के पड़ोसी फागुन मांडी और बाद में रवीन्द्र राउत को गिरफ्तार किया था.
गायब होने के तीन दिन बाद यानी 7 नवंबर की दोपहर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने फागुन और रवीन्द्र की निशानदेही पर धान के खेत की सिंचाई नाली के बगल में जमीन खोदकर पांच वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया. अगले दिन लड़की का पोस्टमार्टम मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बच्चे के शरीर पर चोट के 9 निशान थे.