दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal News: बीएसएफ 137 बटालियन ने बालुरघाट में बरामद किया सांप का जहर, काला बाजार में कीमत 13 करोड़

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की 137 बटालियन ने सोमवार को एक जार बरामद किया है, जिसमें से सांप का जहर है. इस जहर को दो तस्कर बंगाल से भारत में ला रहे थे. बरामद जहर की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

BSF recovered poison
बीएसएफ ने बरामद किया जहर

By

Published : May 1, 2023, 9:52 PM IST

बालुरघाट: पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 137 बटालियन ने सोमवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर सांप के तरल जहर से भरा एक संदिग्ध जार बरामद किया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के पहाड़ी के गोशपुर बीओपी के पाहन पारा बॉर्डर से सांप के जहर का जार बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि इस जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 करोड़ रुपए आंकी गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने जहर बरामद कर लिया, लेकिन दोनों तस्कर सीमा पार बांग्लादेश भाग जाने में सफल हो गए. बीएसएफ ने बताया कि गुप्त सूत्रों के माध्यम से यह सूचना उसके अपने खुफिया विभाग से आई थी. इसी सूचना के आधार पर बीएसएफ की टीम सोमवार की सुबह साढ़े बारह बजे के करीब सीमा के भारतीय गांव पहाड़पारा इलाके में छिपकर इंतजार करने लगी. कुछ ही देर में बांग्लादेश से दो तस्कर सीमा की ओर आते हुए दिखाई दिए.

जैसे ही वे भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए, बीएसएफ ने उन्हें रुकने को कहा.

लेकिन रुकने के बजाय वे बांग्लादेश की ओर भागने लगे. बीएसएफ ने उन्हें रोकने के लिए एक राउंड गोली भी चलाई. हालांकि दोनों तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. भागने के दौरान तस्करों ने अपना सामान वहीं छोड़ दिया. जब सुरक्षाबलों ने उनके सामान की तलाशी ली, तो उसमें से एक जार बरामद किया. इस जार में 'मेड इन फ्रांस' लिखा हुआ है, जिसमें कुछ लिक्विड था.

पढ़ें:Cattle Smuggling Case: TMC नेता अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत तीन दिन बढ़ी, बेटी की कस्टडी 12 दिन बढ़ी

बीएसएफ का मानना है कि बरामद लिक्विड कोबरा सांप का जहर है. बीएसएफ की 137 बटालियन ने बताया कि बीएसएफ की फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बरामद सांप के जहर का जार सोमवार दोपहर बालुरघाट रेंज के वन विभाग को सौंप दिया गया. हालांकि बरामद जार में मौजूद तरल प्रारंभिक जांच में जहरीला प्रतीत हो रहा है. जहर को जांच के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details