रामनवमी अखाड़ा में स्टंट करते बीजेपी विधायक कुल्टी: पश्चिम बंगाल की कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय पोद्दार को रविवार को रामनवमी अखाड़े के दौरान तलवारों के साथ नाचते हुए देखा गया. बता दें कि यह अखाड़ा रामनवमी के कुछ दिनों बाद होता है. पोद्दार को कुल्टी के इटापारा इलाके में तलवारों के साथ डांस करते देखा गया. इससे विवाद छिड़ गया क्योंकि राज्य में धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.
हालांकि, पोद्दार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सड़क पर तलवार के साथ कोई स्टंट नहीं किया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पोद्दार दो तलवारें लिए हुए हैं और उन्हें भगवा पगड़ी पहने नाचते देखा जा सकता है. पोद्दार आसपास उनके लिए चीयर कर रही भीड़ से घिरे हुए थे. इसके बावजूद पोद्दार ने दावा किया कि सड़क पर जुलूस में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया.
मीडिया से बात करते हुए पोद्दार ने कहा कि 'हमारे सभी हिंदू देवी-देवताओं के हाथ में हथियार होता है. हम शस्त्रों की भी पूजा करते हैं. रामनवमी के कुछ दिनों बाद रामनवमी अखाड़ा मनाना सदियों पुरानी रस्म है.' पोद्दार ने आगे कहा कि 'मैंने अखाड़े में हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया. मैं हथियार लेकर सड़क पर नहीं निकला. यह एक मोहल्ले के अंदर हुआ. यह परंपरा है कि गांव में रावण दहन के बाद शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाता है.'
पढ़ें:Kurmi organization: अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग पर कुर्मी संगठन ममता सरकार के साथ बैठक करेगा
इस शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया और पोद्दार ने हथियारों का प्रदर्शन और तलवारों के साथ स्टंट करते हुए एक विवाद खड़ा कर दिया. जिला पुलिस प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि विधायक का यह कारनामा मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना करता दिख रहा है. पुलिस ने इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी है.