दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में नहीं रही कानून व्यवस्था, राष्ट्रपति शासन की जरूरत : भाजपा सांसद

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिस्ता ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था (West Bengal Law and order deteriorated) नहीं रह गई है. मुख्यमंत्री खुद भड़काऊ बयान दे रही हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करते हुए आम लोगों को पश्चिम बंगाल की सरकार के जुल्म से निजात दिलाने की मांग की है. दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में ये बातें कहीं...

West Bengal Law and order deteriorated
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था

By

Published : Mar 30, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से बंगाल की मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र दार्जिलिंग में प्रवास पर हैं. वहां वह एक से अधिक बार आपत्तिजनक बयान दे चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता का शासन चल रहा है. और अब समय है कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं. बीरभूम की घटना ने कैसे मानवता की सारी हदें पार कर दी इसे पूरी दुनिया ने देखा.

राष्ट्रपति शासन की जरूरत : भाजपा सांसद

पढ़ें: बंगाल में नहीं रही कानून व्यवस्था, राष्ट्रपति शासन की जरूरत : भाजपा

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाना अनिवार्य हो चुका है. और यह परिस्थितियां खुद ममता बनर्जी की सरकार ने पैदा की है. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले और बाद में भी जिस तरह की हिंसा हुई उसे पूरे देश ने देखा. उन्होंने कहा कि बंगाल की आम जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है. यही वजह है कि भाजपा 3 सीटों से आज 70सीटों तक पहुंची है.

पढ़ें: विधानसभा में भिड़े भाजपा और तृणमूल विधायक, संसद में भी गूंजा मुद्दा, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के बयान पूरी तरह से असंवैधानिक है. बीरभूम की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीरभूम में तनाव के बावजूद वहां से पुलिस और सुरक्षा हटा दी गई थी. उसके बाद एक कमरे में महिलाओं और बच्चों को बंद करके जिंदा जला दिया गया. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार उनकी बात सुनेगी और जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा निर्णय लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details