तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में थंपनूर पुलिस स्टेशन के SHO समेत अन्य पुलिस अधिकारी उस समय हैरान रह गये, जब उन्होंने हिंदी में 'मुझे बचाओ' की गुहार सुनी. यह पश्चिम बंगाल का एक प्रवासी मजदूर बिरशु रंबा था, जो मदद मांगने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था. पहले तो पुलिस को लगा कि उसका कोई पीछा कर रहा है लेकिन पुलिस को हकीकत जानने में ज्यादा देर नहीं लगी. दरअसल, बिरशु रंबा ने एक करोड़ की लॉटरी जीती है. इसलिए मजदूर को जान का खतरा सता रहा है.
प्रवासी मजदूर ने बताया कि उसने फिफ्टी-फिफ्टी केरल लॉटरी (एक करोड़) जीती है. पुलिस के लिए यह अविश्वसनीय था. थानेदार ने बिरशू के हाथ से टिकट लेकर जांच की और पुष्टि की कि यह प्रथम पुरस्कार का टिकट है. इसलिए पश्चिम बंगाल का मूल निवासी बिरशू रंबा था, जो बुधवार को तिरुवनंतपुरम शहर के एक पुलिस स्टेशन में मदद मांगने पहुंचा था.
बिरशु रंबा ने बताया कि सोमवार को थंपनूर में एक लॉटरी टिकट विक्रेता से लॉटरी खरीदी थी. बुधवार शाम को वह लॉटरी का रिजल्ट जानने के लिए दोबारा विक्रेता के पास गया. फिफ्टी-फिफ्टी लॉटरी के 55वें खंड के विजेता नंबरों का निरीक्षण करते समय विक्रेता भी यह जानकर दंग रह गया कि प्रवासी श्रमिक एक करोड़ (1 करोड़) का विजेता है. उसने बिरशू रंबा को बताया कि उसकी लॉटरी में एक करोड़ का इनाम निकला है. विक्रेता ने उन्हें पुलिस सुरक्षा लेने की भी सलाह दी.