कोलकाता :आईआईएम कोलकाता ने शिक्षण संस्थान में यौन उत्पीड़न के आरोपी अपने निदेशक को हटा दिया. यह घटना जोका स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता से संबंधित है. यहां के निदेशक सहदेव सरकार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गये थे. इस शिकायत के आधार पर उन्हें पद से हटा दिया गया है.
इस संबंध में आईआईएमसी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक हाल ही में आईआईएमसी की आंतरिक समिति को एक शिकायत मिली थी. उस शिकायत के मुताबिक, सहदेव सरकार ने संस्था की एक महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न किया. कानून के मुताबिक, कार्रवाई करते हुए संस्थान ने शिकायत मिलने के बाद मामला बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भेजा.
संगठन की ओर से दी गई अधिसूचना में यह भी बताया गया कि इसके बाद आंतरिक समिति की ओर से जांच शुरू की गई सभी कर्मचारियों से प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर सहदेव सरकार को निदेशक पद से हटाने का फैसला लिया गया है.