दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता नगर निगम चुनाव : भाजपा उम्मीदवाराें की सूची जारी, महिलाओं और युवाओं पर फोकस - कोलकाता नगर निगम चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई की ओर से सोमवार को कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. यह चुनाव 19 दिसंबर काे हाेना है.

BJP etv bharat
भाजपा

By

Published : Nov 29, 2021, 5:46 PM IST

कोलकाता : लगातार दो दिनों तक कई दौर की मैराथन बैठकों के बाद, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोमवार को आखिरकार कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

उम्मीदवारों की सूची से स्पष्ट है कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने पुराने नेताओं, महिलाओं और युवा चेहरों पर भरोसा किया है. केएमसी चुनाव 19 दिसंबर को निर्धारित हैं.

केएमसी के 144 वार्ड के उम्मीदवारों में 50 महिलाएं हैं. महिला उम्मीदवारों में केएमसी में अनुभवी भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित और सुनीता झंवर शामिल हैं. भाजपा ने इस साल विधानसभा चुनाव में कोलकाता के जोरासांको विधानसभा क्षेत्र से मीना देवी पुरोहित को मैदान में उतारा था हालांकि, वह हार गईं.

कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कुल 144 उम्मीदवारों में से 45 युवा चेहरे हैं. पांच उम्मीदवार अधिवक्ता हैं, चार शिक्षक हैं और तीन चिकित्सक हैं, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए माकपा के पूर्व पार्षद रिंकू नस्कर को इस बार विधानसभा चुनाव में नामांकन से वंचित कर दिया गया था. बीजेपी ने वार्ड नंबर 50 से अपने मजबूत नेता सजल घोष को मैदान में उतारा है.

25 नवंबर को सबसे पहले वाम मोर्चा ने कांग्रेस के लिए 17 वार्डों को छोड़कर 127 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों सूची की घोषणा की थी. वाम मोर्चा ने भी महिला और युवा उम्मीदवारों पर जोर दिया. इस बार वाम मोर्चा के कुल 58 उम्मीदवार महिलाएं हैं और 18 अल्पसंख्यक समुदाय से हैं.

लगभग 50 प्रतिशत उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी कुल छह मौजूदा विधायकों और पार्टी के एक मौजूदा लोकसभा सदस्य को नामांकित करते हुए अपनी पूरी उम्मीदवारों की सूची घोषित की.

पढ़ें :KMC चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान, 21 दिसंबर को मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details