कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक देसी बम विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना फरक्का थाना क्षेत्र के इमामनगर की है. यह जानकारी पुलिस ने दी. इस हादसे में घायल हुए तीन बच्चों के नाम एहदीना परवीन, महमूदा खातून और वसीम शेख है. तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें पास के जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर, घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
बंगाल में देसी बम के विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल - मुर्शिदाबाद देसी बम विस्फोट केस
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में देसी बम के विस्फोट से तीन बच्चे घायल हो गए हैं. दरअसल, बच्चों ने देसी बम को फुटबॉल समझकर खेलना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह ब्लास्ट हुआ और बच्चे घायल हो गए. children injured in bomb blast, Murshidabad bomb blast, WB crude bomb blast
By IANS
Published : Nov 22, 2023, 4:29 PM IST
|Updated : Nov 22, 2023, 7:44 PM IST
इलाके के स्थानीय लोगों ने बताया कि आज देसी बम तब फटा, जब बच्चे इसे गेंद समझकर इससे खेल रहे थे. घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. घटनास्थल पर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया है. एक महीने से अधिक समय में यह इस तरह की यह दूसरी घटना है. बता दें कि 6 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक देसी बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गये थे. बच्चों को कई देसी बम मिले और वे उन्हें गेंद समझकर खेलने लगे जो फट गया.
पढ़ें :Watch Video : विशाखापत्तनम में ट्रक से ऑटो की भिड़ंत,आठ स्कूली बच्चे घायल