दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धार्थ नाथ सिंह का कटाक्ष, TMC के दौर में भ्रष्टाचार की राजधानी बना बंगाल - West Bengal

पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल को भ्रष्ट्राचार की राजधानी बताया. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर गई गंभीर आरोप लगा. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा की अंदरुनी राजनीति पर भी बात की. पढ़ें पूरी खबर...

West Bengal
भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jun 8, 2023, 7:52 AM IST

कोलकाता :भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल को देश की भ्रष्टाचार राजधानी बताया. भाजपा के यह नेता इस समय राज्य के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया. यहां उन्होंने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कई मुद्दों पर राज्य की तृणमूल सरकार की तीखी आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने पिछले 9 साल में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की. उन्होंने सरकार की सफलता पर प्रकाश डाला.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल अब भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है. उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी सरकारी दफ्तरों की कहीं भी आपको भ्रष्टाचार का सबूत होता है. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, मिड डे मिल घोटाला हो या अवैध खनन के मामले ये सब इस सरकार के कारनामों के उदाहरण हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं के माध्यम से बंगाल के लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ, ममता बनर्जी की सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल का हर नेता कहीं ना कहीं किसी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि यहां बंगाल में चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बालासोर ट्रेन हादसे की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई है केंद्रीय एजेंसी को अपने तरीके से जांच करने की छूट मिलनी चाहिए. जांच होने के बाद सच सामने आ जायेगा. गौरतलब है कि दो जून को ओडिशा के बालासोर के पास तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी. इस हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस घटना में 1000 से अधिक लोग घायल हो गये थे.

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा के गुटीय संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर आधारित राजनीतिक दल है. पार्टी नेताओं के बीच कोई समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details