दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में अब एक जुलाई तक लागू रहेंगी कोरोना संबंधी पाबंदियां - estrictions till July one

पश्चिम बंगाल में सरकार ने कोरोना महामारी संबंधी पाबंदियां एक जुलाई तक बढ़ा दी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की. सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम होगा. दर्शकों के बिना खेल गतिविधियां शुरू करने की इजाजत मिल गई है. जानिए और क्या पाबंदियां लागू रहेंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jun 14, 2021, 5:33 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर पाबंदियां एक जुलाई तक बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार ने इससे पहले 16 मई से 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'सभी सरकारी कार्यालय 25% स्टॉफ के साथ काम करेंगे. निजी और कॉर्पोरेट कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जिसमें 25% से अधिक उपस्थिति नहीं होगी.'

बिना दर्शकों के होंगी खेल गतिविधियां

ममता ने कहा कि 'शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स की दुकानों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50% कार्यबल के साथ खोलने की अनुमति है. दर्शकों के बिना खेल गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं. सभी शिक्षण संस्थान और जलमार्ग बंद रहेंगे. आपात स्थिति को छोड़कर निजी वाहनों की आवाजाही निलंबित रहेगी.'

रात 9 से सुबह 5 तक आवाजाही प्रतिबंधित

इसके साथ ही बार वाले रेस्तरां दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे के बीच 50% बैठने की क्षमता के साथ खुल सकते हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी

'वन नेशन-वन राशन योजना' पर ये बोलीं ममता

साथ ही ममता ने कहा कि हमें 'वन नेशन, वन राशन' (One Nation, One Ration scheme) योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या नहीं है. यह प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें- कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में बोर्ड परीक्षा रद्द

ममता यूपी के मसले पर भी बोलीं. ममता ने कहा कि 'आज उत्तर प्रदेश में क्या हुआ? एबीपी न्यूज के एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है. मैं इसकी निंदा करती हूं.'

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details