कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर पाबंदियां एक जुलाई तक बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार ने इससे पहले 16 मई से 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'सभी सरकारी कार्यालय 25% स्टॉफ के साथ काम करेंगे. निजी और कॉर्पोरेट कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जिसमें 25% से अधिक उपस्थिति नहीं होगी.'
बिना दर्शकों के होंगी खेल गतिविधियां
ममता ने कहा कि 'शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स की दुकानों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50% कार्यबल के साथ खोलने की अनुमति है. दर्शकों के बिना खेल गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं. सभी शिक्षण संस्थान और जलमार्ग बंद रहेंगे. आपात स्थिति को छोड़कर निजी वाहनों की आवाजाही निलंबित रहेगी.'
रात 9 से सुबह 5 तक आवाजाही प्रतिबंधित