दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दिया लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत का प्रस्ताव - राज्यपाल ने ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करने का आग्रह किया है. राज्यपाल ने कलकत्ता हाई कोर्ट में वकीलों के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि संविधान और कानून संचालित व्यवस्था में न्याय नहीं होने देना और अदालतों के कामकाज में बाधा उत्पन्न करना लोकतंत्र की समाप्ति का सूचक लगता है.

Governor urges CM for discussion on law and order
Governor urges CM for discussion on law and order

By

Published : Apr 13, 2022, 9:03 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति से जूझ रहा है. सत्ता और सोसायटी के बाद अब कोर्ट में वकीलों के बीच झगड़े हो रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में जस्टिस अभिजीत गांगुली की एंट्री को लेकर तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट समर्थक वकील भी आपस में भिड़ गए. कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कानून-व्यवस्था के बारे में बात करने की इच्छा जताई.

कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कुछ दिन पहले राज्य सरकार के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं को लेकर कम से कम चार मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इससे तृणमूल समर्थक वकील नाराज बताए जा रहे हैं जबकि बीजेपी समर्थक इन आदेशों के समर्थन में हैं. इस विषय को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट बार असोसिएशन में चर्चा होनी थी, मगर बैठक हंगामे के कारण मंगलवार को रद्द हो गई. इसके बाद बुधवार को कई वकील बुधवार सुबह जस्टिस गंगोपाध्याय की अदालत के सामने प्रदर्शन करते देखे गए. पीटीआई के मुताबिक, प्रदर्शन के कारण मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को मामलों की सुनवाई के बीच अपनी अदालत से बाहर आना पड़ा. उन्होंने वरिष्ठ वकीलों, उच्च न्यायालय के तीनों बार के प्रतिनिधियों, महाधिवक्ता और दो सहायक सॉलिसीटर जनरलों से बुधवार को प्रदर्शन के विषय पर बातचीत की.

इसके बाद राज्यपाल ने इस मसले पर चिंता जाहिर की. पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य के कानून-व्यवस्था पर चर्चा करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि कलकत्ता हाई कोर्ट की स्थिति के साथ-साथ महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा करती हैं. आप इस बात से सहमत होंगी कि संविधान और कानून संचालित व्यवस्था में यदि कानून अवरुद्ध है, तो यह लोकतंत्र के ताबूत में आखिरी कील होगा. मैं आज आपसे इसके बारे में बात करना चाहता हूं.

इस बीच राज्यपाल ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी और पुलिस के डीजी मनोज मालवीय को राजभवन तलब किया. उन्होने राज्य के दोनों प्रशासनिक अफसरों से हांसखाली में 14 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और रामनवमी के जुलूस पर हमले की घटना के बारे में जानकारी मांगी.

पढ़ें : हांसखाली रेप केस पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी, इस मामले में था लव अफेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details