कोलकाता :पश्चिम बंगाल गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति से जूझ रहा है. सत्ता और सोसायटी के बाद अब कोर्ट में वकीलों के बीच झगड़े हो रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में जस्टिस अभिजीत गांगुली की एंट्री को लेकर तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट समर्थक वकील भी आपस में भिड़ गए. कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कानून-व्यवस्था के बारे में बात करने की इच्छा जताई.
कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कुछ दिन पहले राज्य सरकार के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं को लेकर कम से कम चार मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इससे तृणमूल समर्थक वकील नाराज बताए जा रहे हैं जबकि बीजेपी समर्थक इन आदेशों के समर्थन में हैं. इस विषय को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट बार असोसिएशन में चर्चा होनी थी, मगर बैठक हंगामे के कारण मंगलवार को रद्द हो गई. इसके बाद बुधवार को कई वकील बुधवार सुबह जस्टिस गंगोपाध्याय की अदालत के सामने प्रदर्शन करते देखे गए. पीटीआई के मुताबिक, प्रदर्शन के कारण मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को मामलों की सुनवाई के बीच अपनी अदालत से बाहर आना पड़ा. उन्होंने वरिष्ठ वकीलों, उच्च न्यायालय के तीनों बार के प्रतिनिधियों, महाधिवक्ता और दो सहायक सॉलिसीटर जनरलों से बुधवार को प्रदर्शन के विषय पर बातचीत की.