दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WB Panchayat Polls: गवर्नर ने की चुनावी हिंसा की निंदा, बताया लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023 के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हिंसा की खबरें आई हैं. इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पंचायत चुनावों के बीच व्यापक हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा है.

West Bengal Governor
पश्चिम बंगाल राज्यपाल

By

Published : Jul 8, 2023, 2:13 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को राज्य में चल रहे पंचायत चुनावों के बीच व्यापक हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि ये घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा है. शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही राज्यपाल ने विभिन्न हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

उत्तर 24 परगना जिले के कदम्‍बगाछी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, 'सुबह से मुझे झड़पों और हिंसा की कई घटनाओं की सूचना मिली है. गोलीबारी और खून-खराबा हुआ है. मैं बाद में और अधिक अपडेट प्रदान करूंगा, जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा है, जहां आम लोग बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही राज्यपाल ने लोगों से मतदान करने का आग्रह किया है.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हिंसा की खबरें आई हैं. कूच बिहार जिले के दिनहाटा के इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया. वहीं, बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी. मालदा के गोपालपुर पंचायत के बालूटोला में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और बम फेंके गए है.

ये भी पढ़ें-

बता दें, मतदान शुरू होने के बाद से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. चुनावी हिंसा में मुर्शिदाबाद और पूर्वी बर्दवान जिलों में दो-दो तथा नादिया, कूच बिहार और मालदा से एक-एक लोगों के मरने की सूचना है. गत 8 जून को मतदान की तारीख घोषित होने के बाद से शनिवार तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details