नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान व्यापक हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस रविवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल बोस आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. नई दिल्ली की अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में एक सवाल पर सीवी आनंद बोस ने संवाददाताओं से कहा कि वो यहां एक साधारण उद्देश्य के लिए आया हैं. राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वह किसी के छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह खेल अपने अंतिम दौर में है.
दरअसल, राज्य में 8 जुलाई को हुए मतदान के दिन हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं, जिसका असर पूरे राज्य में पंचायत चुनावों पर पड़ा. इस बीच, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि पुलिस ने राज्य भर में चुनाव संबंधी हिंसा में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इससे पहले, रविवार को राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पांच जिलों के 697 बूथों पर आज (10 जुलाई) पुनर्मतदान की घोषणा की थी.
राज्य चुनाव पैनल ने बताया कि पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी, नादिया और दक्षिण 24 परगना जिलों में सोमवार को पुनर्मतदान होगा. इससे पहले, पश्चिम बंगाल भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने राज्य चुनाव आयोग को 8 जुलाई के मतदान को शून्य घोषित करने और नए सिरे से पंचायत चुनाव कराने के लिए लिखा था.