दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : पश्चिम बंगाल में 15 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन - corona virus

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही मेट्रो और बस सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी.

प.बंगाल में 15 दिनों के लॉकडाउन
प.बंगाल में 15 दिनों के लॉकडाउन

By

Published : May 15, 2021, 1:09 PM IST

Updated : May 15, 2021, 2:39 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन का एलान किया गया है.

बता दें कि राज्यव्यापी लॉकडाउन कल यानी 16 मई से शुरू होगा और 30 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही मेट्रो और बस सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी.

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के अनुसार :

  • सरकारी और निजी सहित सभी कार्यालय कल से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बंद रहेंगे.
  • इंट्रा स्टेट बस सेवाएं, मेट्रो, फेरी सेवा, जिम, सिनेमा हॉल, सैलून, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.
  • सुबह 7-10 बजे से दुकानें खुलेंगी.
  • शैक्षणिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, राजनीतिक और धार्मिक सभा प्रतिबंधित रहेगी.
  • विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं है.
  • कल से 30 मई तक निजी वाहनों, टैक्सी, ऑटो की आवाजाही बंद रहेगी.
  • स्कूल बंद रहेंगे.

पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में आज 1,579 नए मामले सामने आए है और 136 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 13 लाख 1 हजार 792 हो गए.

भारत में कोरोना केस
भारत में कोरोना के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई. 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है. 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है.

Last Updated : May 15, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details