बोलपुर: पिता को खोने के बाद भी बेटी अपनी उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए दृढ़ थी और उसने ऐसा ही किया. पिता के शव को घर पर छोड़कर वह परीक्षा देने पहुंची और परीक्षा खत्म कर पिता का अंतिम संस्कार किया. घटना पश्चिम बंगाल के बोलपुर की है.
लड़की की गुरुवार को अंग्रेजी की परीक्षा थी. सुबह 4 बजे उसके पिता का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. दुख की इस घड़ी में भी मौसमी दलुई पड़ोसियों की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंची. फिर परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर वापस आई और श्मशान घाट जाकर चिता को मुखाग्नि दी.
उसके पिता अष्टम दलुई (40) बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 मकरमपुर के रहने वाले थे. दलुई के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. दलुई बोलपुर नेताजी बाजार में चाय की दुकान चलाता था. गुरुवार सुबह दलुई का निधन हो गया. सबसे बड़ी बेटी मौसमी दलुई पारुलडांगा शिक्षानिकेतन आश्रम विद्यालय की 12वीं की छात्रा है. उसका परीक्षा केंद्र बोलपुर शैलबाला हाई स्कूल फॉर गर्ल्स है.
दलुई का सपना था कि बेटी हायर सेकेंडरी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करे और अच्छे अंक प्राप्त करे. ऐसे में अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए मौसमी इस गम को दरकिनार कर पड़ोसियों की मदद से परीक्षा केंद्र पहुंची और अंग्रेजी की परीक्षा दी. इस दौरान दलुई के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भुबनडांगा स्थित शुकनगर श्मशान घाट ले जाया गया. शव को श्मशान घाट लाने के बाद परिजन व पड़ोसी बेटी का इंतजार करने लगे. बेटी जब परीक्षा के बाद श्मशान आई तो अंतिम संस्कार हुआ. मौसमी के अभी 4 और पेपर बाकी हैं.