कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में छह सितंबर को अद्यतन तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (Coastal Zone Scheme) पर नए सिरे से सार्वजनिक सुनवाई होगी. मछुआरों के एक समूह द्वारा पूर्व में हुई प्रक्रिया से अलग रखने की शिकायत के बाद यह सुनवाई होगी. पश्चिम बंगाल राज्य तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (WBSCZMA) को जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को भेजे गए एक पत्र में कहा गया कि पूर्वी मेदिनीपुर मत्स्यजीवी फोरम (PMMF) द्वारा अगस्त की प्रक्रिया से अलग रखने की शिकायत के बाद तटीय क्षेत्र जोन अधिसूचना के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए नए सिरे से जन सुनवाई होगी.
पत्र में कहा गया, "यह सूचित किया जाता है कि तटीय क्षेत्र जोन अधिसूचना 2019 को अंतिम रूप देने के लिए छह सितंबर 2022 को जिला प्रशासन इमारत निमतौरी में दोबारा से जनसुनवाई होगी." दक्षिण बंग मत्स्यजीवी फोरम (डीएमएफ) अध्यक्ष देबाशीष श्यामल ने बताया कि यह घटनाक्रम उनके रुख की पुष्टि करता है कि 22 अगस्त को हुई सुनवाई में मछुआरों की राय नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा, "प्रशासन ने परोक्ष तौर पर इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दे पर सुनवाई के बारे में मछुआरों के मंच को उचित तरीके से सूचित नहीं करने की गलती को स्वीकार की है."