कोलकाता :पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को उस वक्त एक और झटका लगा जब राज्य के वनमंत्री राजीव बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सूचित किया कि वह कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया.
उन्होंने पत्र में लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बड़े सम्मान की बात है. यह अवसर देने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'
डोमजूड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी पिछले कुछ सप्ताह से सत्तारूढ़ पार्टी के एक धड़े के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे.
राज्यपाल को इस्तीफा देने पहुंचे राजीब
बनर्जी ने यह भी कहा कि इस्तीफे की एक प्रति राज्यपाल जगदीप धाखड़ को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है.
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले लगातार तृणमूल कांग्रेस के नेता पद छोड़ रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी पहले ही इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था. तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, स्थानीय नेता भी पार्टी का पद छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
राजीब बनर्जी ने कहा, मुझे ये कदम उठाना पड़ा
राजीब बनर्जी ने ट्वीट किया कि ' मैं कुछ समय से परेशान और आहत था, इसलिए मजबूर होकर मुझे ये कदम उठाना पड़ा. इससे मुझे भी तकलीफ पहुंची है. मेरा दिल भी टूटा है, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा.
पढ़ें- भाजपा को छोड़कर देश में सभी राजनीतिक दल परिवारवादी : जेपी नड्डा
कई वर्षों तक मार्गदर्शन करने के लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं. मैं बंगाल के लोगों के लिए काम करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता हूं.'