नई दिल्ली :सामाजिक आर्थिक विकास (Socio Economic Developmen) के लिए NBSP ने हाल ही में 22 जून, 2021 को निखिल भारत परिषद (Nikhil Bharat Council) की देखरेख में सभी छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण (free of cost training ) के साथ एक विशाल ओपन ऑनलाइन कोर्स (Online Course) शुरू किया है.
इस दौरान पश्चिम बंगाल और देशभर के कई प्रख्यात शिक्षक, प्रोफेसर और छात्र मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) के जूम प्लेटफॉर्म (Zoom platform) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
निखिल भारत शिक्षा परिषद भारत सरकार के एमसीए के तहत एक लाइसेंस प्राप्त संगठन (Licensed Organisation) है, जो नीति आयोग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice & Empowerment) और महिला और बाल विकास मंत्रालय के (Ministry of Women and Child Development) अंतर्गत सूचीबद्ध है.
इससे सैकड़ों और हजारों छात्रों को लाभ होगा. इससे देश के किसी भी हिस्से से लोग मंच तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. पाठ्यक्रम की सामग्री (content of the course) को विश्व स्तर के शिक्षकों (world class educators) और राज्य के प्रोफेसरों द्वारा क्षेत्र में व्यापक विशेषज्ञता के साथ विकसित और क्यूरेट किया जाएगा.
मंच शिक्षकों को एक ऐसे पैमाने पर शिक्षा देने का अवसर प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जो परिसर में सीखने जितना ही बेहतर और व्यापक है.