दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में 15 जुलाई तक रहेगी कोविड संबंधित पाबंदियां, जानें क्या रहेगा बंद - Covid 19 in West Bengal

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं. इस दौरान सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Jun 28, 2021, 8:05 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोविड संबंधी पाबंदियां सोमवार को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दीं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति होगी.

उन्होंने कहा कि जिमनेजियम और ब्यूटी पार्लर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं, जबकि शादी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति रहेगी. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने एवं एक दूसरे से दूरी रखने की अपील की.

सरकार ने सब्जी बाजारों को भी सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दी है. राज्य में 16 मई को लगायी गयी पाबंदियां 30 जून तक बढ़ायी गयी थीं.

पढ़ें :Unlock-5: दिल्ली में आज से खुले जिम, पहले दिन पहुंचे सिर्फ 4-5 लोग

ममता ने कहा कि लोकल ट्रेन सेवाएं (Suburban local train services) और मेट्रो रेल सेवाएं (Metro railway services) 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details