कोलकाता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पश्चिम बंगाल के दासपुर विधानसभा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
राजनाथ सिंह की चुनावी रैली दासपुर में राजनाथ ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा, कार्यकर्ताओं पर हमले, को लेकर ममता सरकार कई सवाल खड़ें किए.
राजनाथ ने कहा कि, 'सरकार को शासक नहीं सेवक के रूप में काम करना चाहिए, अंहकार से नहीं चलती सरकारें.' वहीं उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया किसानों को नहीं मिल रहा है.
रक्षा मंत्री ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा की, 'कोरोना काल में मोदी सरकार के निर्णयों की सराहना बड़े-बड़े देशों में हो रही है.'
पढ़ें : बांकुड़ा रैली : भाजपा पर ममता का हमला, बाहरी गुंडों को नहीं लड़ने देंगे चुनाव
इसके अलावा उन्होंने बंगाल की जनता को पक्का मकान देने का वादा भी किया, और बताया कि बंगाल में सड़कों के निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ का प्रोविज़न है.
वहीं हाल ही में हुए ममता के हादसे पर उन्होंने कहा कि 'बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता हिंसक नहीं है, हिंसा करने वालों की बाजेपी में कोई जगह नहीं है.'
पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल में रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'क्या यह सही नहीं है कि पश्चिम बंगाल में बम बनाए जाते हैं, और राजनीतिक कार्यकर्ता मारे जाते हैं? जिस दिन हम सरकार बनाएंगे, हम देखेंगे कि बम बनाने और लोगों पर हमला करने के लिए किसमें दम है.'