दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस-लेफ्ट की रैली में बोले चौधरी, टीएमसी-भाजपा पर भारी पड़ेगा महागठबंधन - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

कांग्रेस लेफ्ट रैली कोलकाता
कांग्रेस लेफ्ट रैली कोलकाता

By

Published : Feb 28, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:01 PM IST

17:07 February 28

जनता ममता बनर्जी को उनके अहंकार के लिए सबक सिखाएगी : आईएसएफ प्रमुख

अब्बास सिद्दीकी नीत इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) ने आगामी चुनावों में भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस को हराने का संकल्प लिया और भरोसा व्यक्त किया कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके अहंकार के लिए सबक सिखाएगी.

वाम मोर्चे एवं राज्य में उसके सहयोगियों का समर्थन करने का दावा करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि बंगाल को चुनाव में भाजपा और टीएमसी से बेहतर विकल्प मिलेगा.

कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है और अराजक स्थिति पैदा कर दी है और उन्हें चुनाव में इसकी कीमत चुकानी होगी.

16:10 February 28

15:34 February 28

भूपेश बघेल का संबोधन

भूपेश बघेल का बयान

'भाजपा ने भारत के लोकतंत्र को बाजार बना दिया'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा विपक्षी दल के लोगों को खरीदने का काम कर रही है. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को एक बाजार बना दिया है. जहां खरीद फरोख्त हो रही है, चाहे विधायक हों, सांसद हों, नेता हों. देश को मंडी बना दिया है, यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, इसलिए हमें ऐसी ताकतों से सावधान रहना है. हमें देश में भाईचारा और एकता को स्थापित करना है. उन्होंने कहा, पहले हमने गोरों के साथ लड़ाई लड़ी थी और अब हमें इन चोरों के साथ लड़ाई लड़नी है.

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर लोगों को बांटने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा खड़े किये गये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों जैसी बुनियादी ढांचों को बेच रही है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने नारा दिया था कि देश को नहीं बेचा जाएगा तो फिर रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों का निजीकरण क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान कुछ नहीं किया तो किसने बुनियादी ढांचों का निर्माण किया.

15:11 February 28

रैली में डी राजा का संबोधन

मोदी सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है : डी राजा

मोदी सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है : डी राजा 

सीपीआई महासचिव डी राजा ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक विशाल रैली है. यह रैली बंगाल को भाजपा और टीएमसी से बचाने के लिए राज्य की जनता का प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संविधान के खिलाफ काम कर रही है और देश की एकता और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.  

15:08 February 28

भाजपा के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं : येचुरी

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा ऐसे कानून लाई है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वे लाखो करोड़ो रुपये इकट्ठा कर रहे हैं. यह पैसा कौन दे रहा है इसका कोई हिसाब नहीं है. उन्होंने कोरोना के नाम पर एक निजी फंड खोल रखा है वहां भी पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं.

येचुरी ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और मोदी जी ने अपने नाम से गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम बना लिया है. वे वंशवाद के खिलाफ बोलते हैं और अमित शाह जी के सुपुत्र जय शाह वहां के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

माकपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी प्रशासन युवाओं के साथ वही कर रहा है, जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कर रही है.

उन्होंने दावा किया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस धर्म का इस्तेमाल देश और राज्य के लोगों की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए कर रहे हैं.

14:51 February 28

सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने दंगा-फसाद शुरू कर दिया : बघेल 

कांग्रेस-वाम दलों की रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश शामिल होने पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंगाल में सत्ता में आने से पहले ही दंगा-फसाद शुरू कर दिया है, सत्ता में आ गए तो क्या होगा ये वहां के लोग समझते हैं.

14:39 February 28

महागठबंधन तृणमूल कांग्रेस, भाजपा को हराएगा : अधीर  

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन तृणमूल कांग्रेस, भाजपा को हराएगा.

14:05 February 28

कोलकाता में कांग्रेस-लेफ्ट रैली

कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 कई मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने का अनुमान है. राज्य के इतिहास में पहली बार विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराने का एलान किया गया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार कांग्रेस-लेफ्ट और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) शक्ति प्रदर्शन करने जमा हुए हैं. कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में कांग्रेस-लेफ्ट और आईएसएफ जनसभा कर रही है.

इस सभा में बिमान बोस, अधीरंजन चौधरी, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.

बता दें कि विगत 26 फरवरी को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पूछा था कि क्या केंद्र के निर्देश पर चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता

ममता ने संदेह जाहिर करते हुए कहा था कि तारीखों की घोषणा भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझावों के अनुसार की गई है. उन्होंने कालीघाट स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को राज्य को 'भगवा खेमे की आंखों से' नहीं देखना चाहिए, उनका इशारा भाजपा की ओर था.

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. पहले चरण के लिए नामांकन दो मार्च से शुरू हो जाएगा. आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा.

यह भी पढ़ें-महासमर 2021 : जानिए, पिछले चुनाव में पार्टियों की स्थिति

बता दें कि पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन किया था और दो तिहाई बहुमत के साथ ममता बनर्जी दोबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details