Bengal News : आईफोन खरीदने के लिए कर दिया आठ महीने के बेटे का सौदा, महिला गिरफ्तार - बंगाल अपराध खबर
बंगाल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रील बनाने के दीवाने एक दंपति ने अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया. आईफोन खरीदने के लिए उन्होंने ऐसा किया.
आठ महीने के बेटे का सौदा
By
Published : Jul 28, 2023, 8:59 PM IST
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक दंपति ने रील बनाने के लिए आईफोन खरीदने के वास्ते अपने आठ महीने के बेटे को कथित तौर पर बेच दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना कोलकाता के करीब पानीहाटी के गंगानगर इलाके की है. जिसमें मां को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चल रहे पिता की तलाश जारी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्थानीय लोगों ने हफ्तों तक दंपति के पास बच्चे को नहीं देखा और उन्हें शक हुआ. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
अधिकारी ने कहा, 'हमने बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे पिता की तलाश की जा रही है. दंपति ने बच्चे को बेचकर रील बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदा था.' छोटे वीडियो को रील कहा जाता है जिन्हें सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया जाता है.
उन्होंने कहा, 'मां ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बच्चे को बेचकर आए पैसों से दीघा और मंदारमोनी की यात्रा की है.' अधिकारी ने बताया कि यह घटना एक महीने पूर्व हुई है जिसकी सूचना पुलिस को 24 जुलाई को दी गई.
उन्होंने बताया कि बच्चे को खरीदने वाली दंपति की भी तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि बच्चे की खरीद-फरोख्त गैरकानूनी है.