आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक नेता ने टीकाकरण शिविर में शनिवार को एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. मामले में आसनसोल नगर निगम ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद यदि किसी ने कोविड वैक्सीन दी है तो उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.
घटना कुल्टी के सीतारामपुर गांव की है. आसनसोल नगर निगम (AMC) की पूर्व उप महापौर तबस्सुम आरा ने एक स्वास्थ्यकर्मी से टीके वाली सिरिंज लेकर रुबिया महतो को सुई लगा दी. बाद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर आरा ने कहा कि उन्होंने टीकाकरण शिविर में ऐसा कुछ नहीं किया. टीके देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरा ने कहा कि वह टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में सहयोग दे रही थीं.
आरा ने कहा, 'लोगों में जागरूकता फैलाने के अलावा मेरा कोई और इरादा नहीं था. मुझे इंसुलिन देने के बारे में अच्छी जानकारी है और कोविड-19 का टीका भी काफी हद तक इसी तरह दिया जाता है.' राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने घटना को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. उनसे पूछा गया है कि एक गैर-चिकित्सकीय व्यक्ति को टीका देने की अनुमति कैसे दी गयी. यह एक दंडनीय अपराध है.'