कोलकाता:पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्रियों के पदों में फेरबदल किये जाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया बनाने की योजना नहीं है. हां, फेरबदल होगा. हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया. पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है. मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं. हम बुधवार को फेरबदल करेंगे. मंत्रिमंडल में 4-5 नए चेहरे शामिल होंगे.' ममता बनर्जी ने कहा, 'पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है.
सात नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा. गौरतलब है कि ईडी की छापेमारी के बाद पार्थ चटर्जी जेल में बंद हैं. वहीं, एक पूर्व मंत्री सुब्रतो मुखर्जी का निधन हो चुका है. ममता के मुताबिक जिन्हें मंत्री पद से हटाया जाएगा, उन्हें पार्टी को आगे बढ़ाने का काम सौंपा जाएगा. चर्चा तो भी बात की भी है कि ममता बनर्जी नौकरशाही में भी बड़े फेरबदल कर सकती हैं. खबर है कि ममता इस बार शिक्षा सचिव को बदल दें.