दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC के तहत एक न्यायिक आयोग को गुजरात पुल हादसे की जांच करनी चाहिए: ममता - एमके स्टालिन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने कहा है कि गुजरात के मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधीन एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए. उक्त बातें उन्होंने चेन्नई जाने के पूर्वा मीडिया से बातचीत में कही.

West Bengal CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Nov 2, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:27 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि गुजरात के मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के अधीन एक न्यायिक आयोग का गठन होना चाहिए. उन्होंने यह आश्चर्य भी जताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं जो इस त्रासदपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार मृतकों के परिवारों के सदस्यों की मदद करने में विफल रही है क्योंकि वह आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में व्यस्त है.

बनर्जी ने कहा, 'मैं इस घटना से स्तब्ध हूं. मैं उन परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपनों को खोया है... मैं समझती हूं कि गुजरात पुल हादसे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के अंतर्गत एक न्यायिक आयोग होना चाहिए.' मुख्यमंत्री ने चेन्नई रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने पुल का मरम्मत कार्य किया है, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. क्यों ईडी, सीबीआई या अन्य एजेंसियां इस पुल के गिर जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रही हैं?'

बनर्जी चेन्नई इसलिए जा रही हैं क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एन गणेशन ने तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आने का न्यौता दिया है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने इस त्रासदपूर्ण घटना में गुजरात सरकार की भूमिका की आलोचना की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

स्टालिन से मुलाकात पर ममता ने कहा-जब दो नेता मिलते हैं, तो राजनीति पर कुछ चर्चा होती है :सीएमममता बनर्जी ने बुधवार को संकेत दिया कि वह तमिलनाडु के अपने समकक्ष एमके स्टालिन से होने वाली अपनी शिष्टाचार भेंट में राजनीतिक मुद्दों और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ सहयोग पर चर्चा कर सकती हैं. द्रमुक नेता से होने वाली अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए, उन्होंने कहा, जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं, तो हमेशा राजनीति पर कुछ चर्चा होती है.

चेन्नई रवाना होने से पहले वह कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रही थीं. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, 'मुझे सभी क्षेत्रीय दलों पर भरोसा है... वे 2024 के चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.' बनर्जी चेन्नई की यात्रा पर हैं क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तमिलनाडु के कई शीर्ष नेताओं से मिल सकती हैं, जिनके गणेशन के पारिवारिक समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है. बनर्जी ने अतीत में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनके बीच एकता बनाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें - ममता बोलीं, गांगुली को मिले ICC चुनाव लड़ने की इजाजत, शुभेंदु का पलटवार- बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बना दीजिए

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details