कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने देश को झकझोर देने वाली मणिपुर घटना को लेकर निशाना साधा है. ममता ने स्पष्ट रूप से कहा कि तृणमूल कांग्रेस भारत में लड़ाई लड़ने वाली अकेली नहीं है. वह गुरुवार को अपनी पार्टी के शहीद दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं.
उन्होंने प्रधानमंत्री की भूमिका की भी आलोचना की. ममता ने शिकायत की कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बाहर जाकर सबसे बड़े लोकतंत्र की बात की. लेकिन वह यहां भारत में तानाशाही स्थापित करना चाहते हैं.'
ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मणिपुर का वीडियो वायरल हो गया है. अब उस वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन वह कई लोगों तक पहुंच चुका है. नतीजा ये हुआ कि जो देखना चाहते हैं उन्होंने देख लिया. ये कोर्ट का आदेश है आप ये चीजें नहीं दिखा सकते. लेकिन मैंने जो देखा है, उससे मुझे लगता है कि ये कौन सा देश है, जहां मां-बहनों की इज्जत दांव पर लग रही है.'
ममता बनर्जी के मुताबिक उनका दिल जल रहा है. उन्होंने कहा कि 'मेरा दिल रो रहा है. भाजपा नेता अच्छी बातें कहते हैं और मां-बहन की गालियां देते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि जिसका सम्मान चला गया, उसके बारे में बीजेपी नेताओं ने क्या कहा? यह सचमुच हमारे लिए शर्म की बात है.'