दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal News : मणिपुर मुद्दे पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जमकर निकाली भड़ास - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. ममता ने कहा कि 'मेरा दिल रो रहा है.' ममता ने कहा कि यह सचमुच हमारे लिए शर्म की बात है.

Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jul 20, 2023, 8:46 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने देश को झकझोर देने वाली मणिपुर घटना को लेकर निशाना साधा है. ममता ने स्पष्ट रूप से कहा कि तृणमूल कांग्रेस भारत में लड़ाई लड़ने वाली अकेली नहीं है. वह गुरुवार को अपनी पार्टी के शहीद दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं.

उन्होंने प्रधानमंत्री की भूमिका की भी आलोचना की. ममता ने शिकायत की कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बाहर जाकर सबसे बड़े लोकतंत्र की बात की. लेकिन वह यहां भारत में तानाशाही स्थापित करना चाहते हैं.'

ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मणिपुर का वीडियो वायरल हो गया है. अब उस वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है लेकिन वह कई लोगों तक पहुंच चुका है. नतीजा ये हुआ कि जो देखना चाहते हैं उन्होंने देख लिया. ये कोर्ट का आदेश है आप ये चीजें नहीं दिखा सकते. लेकिन मैंने जो देखा है, उससे मुझे लगता है कि ये कौन सा देश है, जहां मां-बहनों की इज्जत दांव पर लग रही है.'

ममता बनर्जी के मुताबिक उनका दिल जल रहा है. उन्होंने कहा कि 'मेरा दिल रो रहा है. भाजपा नेता अच्छी बातें कहते हैं और मां-बहन की गालियां देते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि जिसका सम्मान चला गया, उसके बारे में बीजेपी नेताओं ने क्या कहा? यह सचमुच हमारे लिए शर्म की बात है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में विपक्ष द्वारा बनाया गया गठबंधन लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' भाजपा की इस क्रूरता के खिलाफ लड़ेगा. देश के अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, सभी लोगों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे.'

ममता ने कहा कि इंडिया मणिपुर के साथ खड़ा है. उन्होंने चेतावनीभरे लहजे में कहा- इंडिया शांति के लिए है. इंडिया सद्भाव के लिए है. और इसीलिए हम एक दूसरे से बात कर रहे हैं. अगर मौका आए, अगर सबकी सहमति हो तो हम कुछ विपक्षी मुख्यमंत्री मणिपुर जाना चाहेंगे.'

प्रधानमंत्री के मणिपुर वाले बयान पर भी ममता ने पलटवार किया. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री ने सिर्फ मणिपुर की बात नहीं की. 'उन्होंने बंगाल और राजस्थान का भी नाम लिया. इसके द्वारा उन्होंने देश को विभाजित करने का प्रयास किया. बुरी चीजें हमेशा बुरी होती हैं. अगर आप हमारे खिलाफ बोलते हुए कुछ छिपाने की कोशिश करेंगे तो अच्छा नहीं होगा. हम हमेशा लड़ते रहते हैं. राज्यपाल को भी विधानसभा चलाने की मंजूरी नहीं है. ऐसे कई काम हैं जो ये सरकार कर रही है. संघीय ढांचा पूरी तरह नष्ट हो चुका है.'

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस को शुक्रवार को शहीद दिवस समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details