मुंबई :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ न करे और सिर्फ विदेश में ही रहे तो काम कैसे चलेगा. ममता ने कहा कि आपको फील्ड में रहना पड़ेगा, नहीं तो भाजपा आपको बोल्ड कर देगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब यूपीए जैसा कुछ भी नहीं है.
कांग्रेस और लेफ्ट के बारे में सवाल पूछे जाने पर ममता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना है. इसलिए हम क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रहे हैं. जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, हम उनसे मिल रहे हैं. उनके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.
NCP सुप्रीमो शरद पवार और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रेस कांफ्रेंस. कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि हमने कांग्रेस से एक्सपर्ट कमेटी का गठन करने की मांग की थी. उसका उद्देश्य यह था कि हमे आगे कैसे बढ़ना है, इस पर निर्णय ले सकें. लेकिन कांग्रेस ने मेरी सलाह को अनसुना कर दिया. ममता ने कहा कि हम एक सिविल सोसाइटी बनाएंगे. इसमें सभी क्षेत्रीय पार्टियों को साथ देना होगा, तभी भाजपा हारेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, 'राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है. आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते.' उन्होंने कहा, 'मैंने कांग्रेस को सलाह दी थी कि विपक्ष को दिशा दिखाने के लिए सिविल सोसायटी के प्रतिष्ठित लोगों की एक सलाहकार समिति गठित की जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ.' बनर्जी ने कहा कि भाजपा सुरक्षित नहीं है और देश को सुरक्षित रखने की जरुरत है.
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि देश में फासिज्म चल रहा है, इसलिए एक अल्टरनेटिव फोर्स बनना चाहिए. अकेले रहने से नहीं होगा. अगर कोई लड़ते नहीं हैं तो हम क्या करेंगे? मजबूत अल्टरनेटिव फोर्स की बात होनी चाहिए. यूपीए क्या ? अभी यूपीए जैसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें - मुंबई पहुंचीं ममता, आदित्य ठाकरे, संजय राउत से मिलीं, नहीं हुई सीएम उद्धव से मुलाकात
ममता ने दावा किया, 'अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास रखें. तीनों कृषि कानून (केन्द्र सरकार द्वारा) वापस लिए गए और संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दी गई, क्यों? क्योंकि वे डरे हुए हैं कि (कृषि कानून) निरस्त करने का फैसला उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं (तृणमूल कांग्रेस) उत्तर प्रदेश चुनाव नहीं लड़ रही हूं. उन्होंने कहा कि तृणमूल बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबकों के लिए काम करेगी, लेकिन गरीबों पर ज्यादा ध्यान देगी. उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां निषेध कानून (यूएपीए) का देश में दुरुपयोग हो रहा है.'
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने दावा किया, 'यूएपीए आंतरिक सुरक्षा और बाहरी खतरों से रक्षा के लिए है. यह आम लोगों के लिए नहीं है. यूएपीए का बुरी तरह दुरुपयोग हो रहा है. आयकर विभाग, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी दुरुपयोग हो रहा है.' बनर्जी ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है और वह अपने अंतिम सांस तक लड़ेंगी.'
शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र का एक पुराना नाता रहा है. दोनों राज्यों में कई तरह की समानताएं हैं. आज मेरे साथ ममता बनर्जी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की. हमने इस मुद्दे पर भी चर्चा की कि समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ बीजेपी के खिलाफ आने की जरूरत है. हम लोगों के बीच में काफी अच्छी चर्चा हुई है.
क्या कांग्रेस को भी साथ लिया जाएगा? इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि जो पार्टियां बीजेपी के खिलाफ है वह अगर साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. 2024 में नेतृत्व कौन करेगा ? यह बाद की बात है, पहले हम सबको साथ आने की जरूरत है. शरद पवार ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं, वो आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.