कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार सुबह स्पेन और दुबई के 11 दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं. इस दौरान वह राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेंगी. बनर्जी ने सुबह 9.40 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भरी. स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए उड़ान भरने से पहले, कनेक्टिंग फ्लाइट की अनुपलब्धता के कारण वह पश्चिम एशियाई शहर में रात बिताएंगी.
उन्होंने मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं से कहा कि हम तीन दिनों के लिए मैड्रिड में रहेंगे. इस दौरान हम एक बिजनेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और प्रवासी बंगालियों से मिलेंगे. वहां से, हम बार्सिलोना के लिए ट्रेन लेंगे, जहां हम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के लिए दो दिवसीय बैठक में भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि यह पांच साल में उनका पहला विदेशी दौरा होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले कुछ विदेशी दौरों के लिए केंद्र सरकार ने उन्होंने आवश्यक अनुमति नहीं दी थी. बनर्जी के साथ मुख्य सचिव एच के द्विवेदी और प्रसिद्ध कोलकाता फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के वरिष्ठ पदाधिकारी भी होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, जो इस समय लंदन में हैं, मैड्रिड में उनकी टीम से जुड़ेंगे.