दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

west bengal : सत्रावसान मामले में ममता और धनखड़ साथ-साथ

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal governor, Jagdeep Dhankar) ने शनिवार से विधानसभा का सत्रावसान किया. पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि राज्यपाल ने यह कदम अपनी पहल पर लिया है, लेकिन घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष और राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सफाई से यह साफ हो गया कि सत्रावसान मामले में ममता और धनखड़ साथ-साथ हैं.

West Bengal governor
राज्यपाल जगदीप धनखड़

By

Published : Feb 12, 2022, 11:26 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal governor, Jagdeep Dhankar) ने एक अभूतपूर्व कदम (Unprecedented Step) उठाते हुए 12 फरवरी से राज्य विधानसभा को स्थगित कर दिया. राजनीतिक विशेषज्ञ इसे धनखड़ और राज्य सरकार के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के परिणाम के रूप में देख रहे थे. हालांकि में इस तरह की खबरें आते ही राज्यपाल ने ट्विटर संदेश के जरिए सफाई दी. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी स्पष्ट किया कि विधानसभा सत्रावसान को लेकर कोई भ्रम नहीं है. मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य सरकार की अनुशंसा पर शनिवार से राज्य विधानसभा का सत्रावसान किया गया है.

संसद या विधानसभा के एक सत्र को भंग किए बिना सत्रावसान किया जाता है. ममता बनर्जी नेतृत्व वाली सरकार से कई मुद्दों पर उलझ चुके धनखड़ ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने 12 फरवरी से विधानसभा का सत्रावसान किया है.

पढ़ें : West Bengal : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र स्थगित किया, टीएमसी ने विरोध जताते हुए कहा- अभूतपूर्व कदम

धनखड़ ने ट्वीट किया कि संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (2) के उप-खंड (ए) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं 12 फरवरी से पश्चिम बंगाल विधान सभा का सत्रावसान कर रहा हूं. राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि धनखड़ ने राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा का सत्रावसान किया. घटनाक्रम पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल ने अपनी पहल पर निर्णय नहीं लिया. उन्होंने मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद विधानसभा का सत्रावसान किया है. इसमें कोई भ्रम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details