दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT Kharagpur छात्र की संदिग्ध मौत की जांच के लिए पश्चिम बंगाल CID की टीम डिब्रूगढ़ पहुंची - पश्चिम बंगाल सीआईडी

आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की संदिग्ध मौत की दोबारा जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी की एक विशेष टीम असम के डिब्रूगढ़ पहुंची. खबर है कि सीआईडी की टीम शव को कब्र से दोबारा निकालेगी. दरअसल, फैजान अहमद के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

IIT Kharagpur
आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैजान

By

Published : May 21, 2023, 4:24 PM IST

डिब्रूगढ़:आईआईटी खड़गपुर के छात्र फैजान की मौत की जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी की एक विशेष टीम असम के डिब्रूगढ़ पहुंची. जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल की विशेष जांच टीम रविवार को कब्रिस्तान से फैजान अहमद की दबी हुई लाश को खोदकर निकालने जा रही है.

दरअसल, असम के तिनसुकिया का रहने वाला छात्र फैजान अहमद 14 अक्टूबर, 2022 को रहस्यमय परिस्थितियों में अपने छात्रावास के कमरे के अंदर मृत पाया गया था. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार शुरू में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था. फैजान के पिता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने अपने बेटे के इंसाफ के लिए कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद 25 अप्रैल को कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को मामले की फिर से जांच करने के निर्देश दिए.

सीबीआई जांच की मांग:पीड़ित पिता ने मामले में सीबीआई स्तर की जांच की अपील की थी. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि फैजान को उसके सिर के पीछे मारा गया था. हालांकि, पुलिस द्वारा की गई फैजान की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह जानकारी गायब थी.

ये भी पढ़ें-IIT Kharagpur के छात्र की मौत का मामला : हाईकोर्ट ने कब्र से शव निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने का दिया आदेश

पुलिस की जांच से असंतुष्ट होने के कारण अदालत ने पश्चिम बंगाल पुलिस को मामले की फिर से जांच करने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि फैजान को 16 अक्टूबर, 2022 को डिब्रूगढ़ के दक्षिण अमोलपट्टी कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

ये भी पढ़ें-Madras High Court : 100 से अधिक महिलाओं की अश्लील तस्वीरें खींचने वाले ब्लैकमेलर पर हाईकोर्ट सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details