दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal News : ममता का आरोप, बंगाल में मणिपुर जैसी स्थिति दोहराने की कोशिश कर रही भाजपा - पश्चिम बंगाल खबर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. पश्चिम मेदिनीपुर में उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार कभी नोटबंदी करती है तो कभी कुछ और कर रही है. इस बार प्रधानमंत्री बदलेंगे.'

CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : May 27, 2023, 7:11 PM IST

पश्चिम मेदिनीपुर :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा जातीय दंगों की योजना बनाकर उनके राज्य में मणिपुर जैसी स्थिति दोहराने की कोशिश कर रही है. ममता ने कहा कि बीजेपी क्या कर रही है? कभी नोटबंदी तो कभी कुछ और. उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री बदलेंगे.

उन्होंने राज्य के मंत्री बीरबाहा हांसदा के वाहन पर हमले की निंदा की और कहा कि शुक्रवार को हुई इस घटना के पीछे कुर्मी समुदाय के सदस्य नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ है. उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी में एक रैली में कहा, 'मणिपुर में जातीय हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ था. भगवा पार्टी पश्चिम बंगाल में समुदायों के बीच इसी तरह के दंगों को दोहराने की कोशिश कर रही है. वे ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं जिसमें आदिवासी कुर्मी से लड़ें ताकि सेना को बुलाया जा सके और सेना को देखते ही गोली मारने का आदेश हो.'

बनर्जी ने कहा कि राज्य में जातीय दंगों को भड़काने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मैतेई और कुकी के बीच जातीय हिंसा भड़क उठी, जिसके कारण कर्फ्यू लगाया गया, भारी सेना की तैनाती की गई और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

बंगाल के मंत्री का वाहन, जो टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले का हिस्सा था, आदिवासी बहुल जिले में पथराव के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. ममता ने टीएमसी के जनसंपर्क अभियान 'तृणमूल ए नबोजोवर' (तृणमूल में नई लहर) को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं कल की हिंसा की निंदा करती हूं. मैं नहीं मानती कि हमले के पीछे कुर्मी थे. इसके पीछे कुर्मी समुदाय के भेष बदलकर भाजपा कार्यकर्ता थे.'

इससे पहले दिन में बनर्जी पूरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके में 11 दिन पहले एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल हुए लोगों से मिलीं.

ये भी पढ़ें-

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details