जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है. साथी जवानों ने जब गोली की आवाज सुनी तो वो दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक जवान को देखा. उसके पास एक रिवॉल्वर भी मिली है. साथी जवानों ने इसके बाद उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जवान की खुदकुशी की सूचना नजदीकी तनोट थाने में भी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, जवान के शव को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया गया है.
पढ़ें :राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
पढ़ें :सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार
तनोट थाना प्रभारी खुशालचन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की किशनगढ़ से लगती भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की 92वीं बटालियन में 36 वर्षीय मोहिन मोला पुत्र मुबारक तैनात था, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से किसी प्रकार का कोई नोट या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर इसके कारणों की जांच कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उन्हें यहां बुलाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
टॉवर पर तैनात था जवान : थाना प्रभारी ने बताया कि मोहिन मोला भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर टाॅवर पर तैनात था. इतनी देर में तेज धमाके की आवाज साथी जवानों को सुनाई दी. नीचे खड़े जवानों ने टाॅवर पर चढ़कर मृतक के शव को देखा.